कार्रवाई : जंगलों के अवैध कटाई में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

रिपोर्ट - ललित मुखर्जी, 91111 94424

महासमुंद (स्वाभिमान न्यूज़)। जिले के पिथौरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत उप वन क्षेत्र सांकरा के ग्राम बिजेमाल, लोहरीनडोंगरी, टेमरी, माटीदारहा एवं कंचनपुर के जंगलों में हुए पेड़ो के अंधाधुंध अवैध कटाई में वन विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। वन मंडल अधिकारी पंकज राजपूत (आई.एफ.एस.) ने फॉरेस्ट गार्ड सोहन यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 



मामला जंगल के अंधाधुंध कटाई और फॉरेस्ट गार्ड के द्वारा रिश्वतखोरी से सम्बंधित है। ग्राम बिजेमाल कक्ष क्र. 259 के जंगलों में पेड़ो की दिनदहाड़े अंधाधुंध कटाई किया गया। जिसमें फॉरेस्ट गार्ड सोहन यादव ने जंगल बचाने में कोई रुचि नहीं लिया, लिहाजा देखते ही देखते कई एकड़ जंगल मैदान में तब्दील हो गया। वहीं जंगल में अतिक्रमण कराने सोहन यादव द्वारा ग्रामीणों से पैसों की लेनदेन करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें सोहन यादव 500 रुपये, 200 रुपये के नोट गिनते नजर आ रहे हैं। वीडियो में बाकायदा बातचीत हो रही है। और 85 हजार रुपये लेकर फॉरेस्ट गार्ड पेड़ कटवाने की अनुमति दे देते हैं। इतना ही नहीं फॉरेस्ट गार्ड के द्वारा जंगल का कुछ हिस्सा को चिन्हांकित कर नक्शा तैयार कर कब्जा चढ़ाकर ग्रामीणों को दिया गया है इसका भी पुष्टि हुआ है। 


पैसों का लेनदेन करते वायरल वीडियो की तस्वीर


जंगलो के अवैध कटाई मीडिया में आने के बाद विभागीय जाँच किया गया। जिसमें जाँच टीम में फॉरेस्ट गार्ड सोहन यादव भी शामिल था। और ग्राम बिजेमाल कक्ष क्र. 259 के जंगलों में 396 नग बड़े ठूठ की गिनती स्वयं एवं विभाग के अन्य अधिकारियों ने किया। और 5 ग्रामीणों की गिरफ्तारी हुआ। वहीं अब भी ग्राम लोहरीनडोंगरी, टेमरी एवं कंचनपुर , माटीदारहा के जंगलों में हुए अवैध कटाई की जांच होना बाकी है। 


फॉरेस्ट गार्ड सोहन यादव सस्पेंड

फिलहाल वन मण्डलाधिकारी पकंज राजपूत (IFS) ने फॉरेस्ट गार्ड को निलंबित कर दिया है और कहा है कि जो भी कर्मचारी कार्य में लापरवाही बरतेंगे उन सभी के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !