बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सौपा एसडीएम को ज्ञापन

भिण्ड (स्वाभिमान न्यूज़)। ज्ञापन का नेतृत्व कर रहे वीरू धनोलिया ने कहा बताया की  ग्राम चंदावली न.01 रौन जिसमें अनुसूचित जाति लगभग 50 परिवार निवास करते है जिसमे चार वर्ष पहले आदिम जाति कल्याण विभाग से 25kV का ट्रांसफार्मर रखा गया। 




जिसे एक वर्ष तक तो किसी भी फीटर नहीं जोड़ा गया,उसके बाद अनुसूचित जाति की बस्ती की लाइट को षडयंत्र के तहत पंप फीटर से जोड़ दिया गया जिसकी लाइट मुश्किल में 4/5घण्टे आती है जबकि पूरे गांव की लाइट आबादी फीटर से चल रही है जो 24 घण्टे रहती है लेकिन अनुसूचित जाति की बस्ती को  3 वर्ष से सिर्फ 4/5 घण्टे लाइट दी जा रही है जिससे जिसके कारण अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं एवं बुजुर्गों पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा जिससे लगभग 70% बच्चे फेल हो गए एवं बस्ती के लोग लाइट न होने की वजह से गंभीर बीमारियों का सामना कर रहे है।



 जबकि नियमानुसार बस्ती की लाइट 24 घण्टे आनी चाहिए जबकि ऐसा नहीं किया गया है इस बर्बादी का जिम्मेदार विद्युत विभाग है आगे वीरू धनोलिया ने बताया की अगर 15 दिन तक समस्या का समाधान नहीं किया गया तो विद्युत विभाग पर एफआईआर एवं धरना प्रर्दशन के लिए मजबूर होना पड़ेगा ज्ञापन में जेपी सर, मौसम सिंह मल्होत्रा , जितेन्द्र बघेल, अखिलेश, बृजेंद्र , मोंटी रायपुरिया, लालाराम,मुकेश कुशवाह,सूरज,माता देवी, देवेंद्र छोटू ,नीरू, गोरेलाल,अभिषेक, जबर सिंह,मनीष एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !