सर्व युवा समाज के बैठक में ब्लड डोनेट से लेकर कई सेवा कार्य करने का पहल

सारंगढ़ (स्वाभिमान न्यूज़)।  सर्व समाज युवा महासंघ छत्तीसगढ़ का जिला स्तरीय बैठक सारंगढ़ में सम्पन्न हुआ। जिसमे प्रदेश अध्यक्ष सत्येन्द्र चौहान का जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पदाधिकारियों और सभी सर्व समाज के युवाओं ने भव्य स्वागत किया।




 सारंगढ़ के कोसरिया मरार पटेल धर्मशाला में जिला स्तरीय बैठक आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल रात्रे और प्रदेश सचिव गणेश साहू  उपस्थित थे। बैठक में प्रदेश पदाधिकारियो के द्वारा उपस्थित सर्व समाज के सभी साथियो को हम सब एक है, एकता के लिए अपने विचारो को अवगत कराया गया और सभी जरूरतमंद परिवार के लिए ब्लड डोनट करने के लिए निस्वार्थ भाव से आगे आने के लिए प्रेरित किया गया। गर्मी के दिनों में चौक चौराहे पर पियाऊ जल के लिये प्रेरित किया गया। गर्मी की बढ़ती हुई टेम्प्रेचर को देखते हुए सभी साथियों को मिलकर पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया। 




 आज कल कम उम्र के बच्चे कई तरह के नशे के आदि होते जा रहे है तो उनको नशा सेवन से होने वाले हानिकारक को बताते हुये नशा नही करने के लिये प्रेरित करना है। यातायात का सभी नियम का पालन करते हुए ओवर टेक न करते हुए सावधानी पूरक  वाहन चलाते हुए अपना सफर तय करे इस प्रकार सर्व समाज युवा को प्रेरित किया गया। इस प्रकार और भी कई बिंदुओं पर जागरूकता पहल किया गया। बैठक में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिलाध्यक्ष टुकेश्वर मानिकपुरी, जिला प्रभारी पत्ते साहू, जांजगीर चम्पा जिला अध्यक्ष कृष्णा बरेठ, महासमुंद जिला अध्यक्ष आकाश देव मानिकपुरी, सारंगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कोमल साहू, सारंगढ़ ब्लॉक उपाध्यक्ष गजानंद दास, सारंगढ़ ब्लॉक सचिव अश्वनी बघेल, सारंगढ़ ब्लॉक सह सचिव नरसिंह बरिहा एवं युवा साथी राजू कीर्ति चौहान, मुकेश दास, महेश्वर दास, लक्ष्मी नारायण, गोविंद चौहान आदि युवा साथी उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !