महासमुन्द (स्वाभिमान न्यूज़)। ग्रामीण सेवा सहकारी समिति जाड़ामुड़ा में फर्जी रकबा बढ़ाकर धान खरीदी किए जाने की शिकायत को लेकर जांच टीम गठित की गई है। टीम द्वारा उक्त प्रकरण की जांच की गई है। तत्पश्चात फर्जी रकबा बढ़ाकर धान खरीदी करने संबंधी शिकायत की प्रथम सूचना रिपोर्ट पुलिस थाना बसना मे दर्ज कराई गई है।
शाखा प्रबंधक पिरदा श्री शिवनाथ पटेल निलंबित
शिकायत में उल्लेखित किसानों के खातों में कृषक उन्नति योजना की राशि 12 मार्च 2024 को जमा की गई है एवं इन खातों को होल्ड किया गया था। जिसे श्री शिवनाथ पटेल शाखा प्रबंधक शाखा पिरदा द्वारा आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान कर दिया गया। राशि भुगतान संबंधी जानकारी संज्ञान में आने पर पुनः संबंधित बैंक से राशि को रिवर्स करवाकर पुनः उन्ही खातों में राशि जमा कर लिया गया है एवं खातों को फ्रीज कर दिया गया है। नोडल अधिकारी श्री जी.एन. साहू ने बताया कि श्री शिवनाथ पटेल तत्कालीन शाखा प्रबंधक शाखा पिरदा द्वारा की गई इस लापरवाही के लिये बैंक मुख्यालय द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया है।