पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़)। धान खरीदी केंद्र जाड़ामुड़ा में हुए 2 करोड़ के बोगस धान खरीदी में मुख्य किरदार निभाने वाले समिति प्रबन्धक उमेश कुमार भोई अब बोखला गए हैं। इस मामले में खुद को फंसता देख अब शिकायतकर्ता को व्हाट्सएप में जातिगत गाली गलौज कर धमका रहे हैं। मामला शनिवार रात 8:51, 8:56, 8:57 , 9:05, बजे का है। इस समय समिति प्रबन्धक श्री भोई द्वारा शिकायतकर्ता के व्हाट्सएप में मेसेज कर जातिगत गाली गलौज करते हुए धमकी देकर लगातार फोन कॉल किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
आपको बतादें कि जाड़ामुड़ा सोसायटी में धान खरीदी के दौरान 2 करोड़ रुपये का हाईटेक फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। जो कि महासमुन्द जिले के सोसायटी में इस वर्ष में अब तक का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा है। जिसमें फर्जीवाड़ा करने में कम्प्यूटर का बड़े ही चालाकी से उपयोग किया गया। सोसायटी प्रबन्धक, ऑपरेटर , संचालक मण्डल एवं कुल 18 किसानों के मिलीभगत से फर्जी रकबा बढ़ाकर 2 करोड़ का धान फर्जी तरीके से खरीदा गया। जिसका पोल खुलने के बाद इस मामले में फस रहे समिति प्रबन्धक द्वारा शिकायतकर्ता को जातिगत गाली गलौज कर धमकी दी जा रही है।
इस मामले में प्रारम्भिक जांच में समिति प्रबन्धक उमेश भोई को निलंबित किया गया है। वहीं 2 कम्प्यूटर ऑपरेटर को पद मुक्त कर दिया गया है। कुछ ही दिनों में जांचकर्ता अधिकारियों द्वारा इस मामले में संलिप्त सभी लोगों के विरुद्ध पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने की जानकारी निकलकर सामने आई है।