सारंगढ़ क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका भर्ती के लिए 1 जनवरी तक दावा आपत्ति आमंत्रित

 सारंगढ़ बिलाईगढ़ (स्वाभिमान न्यूज़)। सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम सुवरगुड़ा, उधरा (मिनी), रक्सा, खैरा छोटे और अमलीपाली-अ के आंगनबाड़ी में कार्यकर्ता और सहायिका भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था।

 जिसका मूल्यांकन समिति द्वारा सूक्ष्म परीक्षण उपरांत अनंतिम मूल्यांकन पत्रक तैयार किया गया है, इसमें किसी अभ्यर्थी, आवेदिकाओं को प्रस्तुत नस्तियों पर किसी प्रकार का कोई आपत्ति हो तो वे 01 जनवरी 2024 शाम 5ः30 बजे तक कार्यालयीन समय में महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी कार्यालय, गायत्री मंदिर के पीछे सारंगढ़ में उपस्थित होकर दस्तावेजी साक्ष्य सहित अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा आपत्ति में किसी भी प्रकार के नवीन दस्तावेज स्वीकार नहीं किया जाएगा। केवल कार्यालयीन स्तर से हुई लिपिकीय त्रुटि पर दावा आपत्ति मान्य होगा। नियत तिथि व समय पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !