पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़)। बीएससीपीएल आरंग टोल लिमिटेड के द्वारा नेशनल हाईवे 53 के किनारे अवैध कब्जाधारियों को कब्जा हटाने की अपील की गई है। एनएचएआई ने अतिक्रमणकारियों को समझाइश के साथ नोटिस भी दी है। जिसके बाद कई अवैध कब्जा धारी स्वत: ही अपना कब्जा हटा दिए हैं। लेकिन कुछ कब्जाधारी अभी भी अपना अवैध कब्जा नहीं हटा रहे हैं। NHAI के द्वारा अवैध कब्जाधारीयों को 5 दिवस का समय दिया गया है। अगर स्वतः ही निर्माण मलबा एवं सामग्री नहीं हटाने पर जल्द ही कार्रवाई करने की अधिसूचना जारी की है। BSPCL टोल के प्रबंधक शेशु प्रसाद ने मीडिया को बताया है कि ऐसे अतिक्रमणकारी जो 5 दिनों का समय देने के बाद भी अतिक्रमण खाली नहीं करेगा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एनएच पर अतिक्रमण हटाने को जारी किए नोटिस, दिया 5 दिन का समय, नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई
October 07, 2023
Tags