मणिपुर घटना पर प्रधानमंत्री की चुप्पी दुर्भाग्यपूर्ण - राजेश मुकर्जी

रायपुर (स्वाभिमान न्यूज़)। मणिपुर में हो रहे महिलाओं के साथ अवमाननीय कृत जिससे पूरा देश शर्मसार हो रहा है इधर मणिपुर जल रहा है। उधर केंद्र की मोदी सरकार मुखबधिर बन कर बैठे हैं।  संवेदनशीलता महिला विरोधी मानसिकता के खिलाफ में पुतला दहन किया गया अपराध को बढ़ावा देना एवं घिनौना कृत के लोगों को चुप रह कर संरक्षण देना यह साफ नजर आता है। वही राज्य की भाजपा सरकार शासन में शोषित होते रहेगी।



    मोदी जी बेटी बचाओ के नारे की जगह भाजपा वाले से बेटी बचाओ का नारा सही होगा वही कभी हाथरस कभी महिला पहलवानों का दैहिक शोषण खुले आम महिलाओं को नग्र  दौड़ा कर मारना क्या यही भाजपा का चाल चरित्र है। कुल मिलाकर भाजपा की मानसिकता महिला विरोधी है। जो कभी अपने महिलाओं के साथ अपराध करने वाले अपराधी सांसदों को विधायकों को अपराध करने के बावजूद संरक्षण देते हैं । खुलेआम छोड़ देते हैं उत्तर प्रदेश जैसे जंगलराज मणिपुर भी हो गया है कब तक आतंक के साए में मणिपुर की जनता जिंदा रहेगी? कब न्याय मिलेगा? यह एक प्रश्नचिन्ह बनकर रह गया है। इस अमानवीय  कृत के लिए मणिपुर के मुख्यमंत्री एवं देश के प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए इनके झूठे बोल जो देश के बेटियों के लिए कहा गया था अब वह जुबान अल्फाज ही खत्म हो चुका है आप इनसे ना देश संभाल रहे हैं ना राज्य इन्हें कोई हक नहीं है सत्ता में रहने का यह घटना शर्मसार कर दिया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !