कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों से सबक लेकर यहां के महिलाओं ने लगाए सैकड़ों पौधे

 रिपोर्ट - सुशील कंदोई

पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़)। पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज ग्राम  पिलवापाली के ग्रामीणों ने अलग-अलग जगहों पर सैकड़ों पौधे लगाए हैं। और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिए हैं। पौधे लगाने गए ग्रामीणों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है। यहां की महिलाओं का कहना है कि देशभर में कोरोना संकटकाल में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों ने इनको पेड़ों का महत्व सीखा दिया है। तबसे अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संकल्प यहां के महिलाओं ने लिया है। 


      पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रामीण भी आगे आने लगे हैं। आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यहां के ग्रामीणों में पौधारोपण को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। यहां के ग्रामीणों ने अलग-अलग प्रजाति के सैकड़ों पौधे लगाए हैं साथ ही लगाए गए पौधों का देखरेख करने की जिम्मेदारी भी उठाई है। पौधे रोपे गए महिला महालक्ष्मी कंदोई ने बताया कि कोविड के समय ऑक्सीजन की कमी से हजारों लोगों ने अपनी जान गवाई है। इससे हमें सबक ले लेना चाहिए और अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए वहीं उन्होंने आगे कहा कि पौधों से हमें शुद्ध वायु मिलती है और यह हमारी जीवन के लिए आवश्यक है। हम सभी को पर्यावरण संतुलन एवं वर्तमान परिप्रेक्ष्य को देखते हुए वृक्षारोपण करना एवं लोगों को पौधारोपण हेतु जागरूक करना अति आवश्यक है। साथ ही यहां के ग्रामीणों ने पौधारोपण कार्य कर धरती को हरा भरा बनाने की अपील क्षेत्रवासियों से की है।


        इस दौरान महालक्ष्मी कंदोई, मंजूलता मिरी, संगीता कंदोई, ममता कंदोई, गायत्री मिरी, सुखवती कंदोई, पार्वती गेहरवाद, गुलापी मिरी, उमा मिरी,लीलाबाई यादव, पदमा यादव, देवमती पटेल, इंदुमती यादव, प्रमिला मिरी, सम्मत कुंवर पटेल, जगमति यादव, सफेद बाई पटेल, सुशील कंदोई, दिनेश कंदोई, ओमप्रकाश गहरवाल, ओमप्रकाश मिर्धा, परस मिरी, ईश्वर यादव,  फुलसिंग यादव, नोहर ध्रुव एवं रमेश यादव का योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !