आप पार्टी के बढ़ते कदम, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़ रहे लोग

महासमुंद(स्वाभिमान न्यूज़)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश में नवनियुक्त 4300 पदाधिकारीयों का 30 मई को सेरीखेड़ी स्थित एक निजी होटल में आम आदमी पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने शपथ लिया। पार्टी के संगठन महामंत्री व राज्यसभा सदस्य डॉ. संदीप पाठक ने नए पदाधिकारीयों  को शपथ दिलाई ।



     समारोह में विधान सभा खल्लारी के ब्लाक अध्यक्ष केशव पटेल के साथ उनके सभी सेक्टर प्रभारियां और कार्यकरता काफी उत्साह के साथ शपथ समारोह में शामिल हुए। साथ ही महासमुंद जिला के चारों विधानसभा महासमुंद, खल्लारी, बसना, सरायपाली, सभी विधान से सैकड़ों प्रभारियों ने भी शपथ लिए, समारोह को संबोधित करते हुए डॉ संदीप पाठक ने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के दिल में आगामी विधान सभा चुनाव के तैयारी के लिए जोश भरा,  शपथ ग्रहण समारोह में डॉ. संदीप पाठक ने घोषणा कि की 2 जुलाई को बिलासपुर में पार्टी की महारैली आयोजित की जाएगी । महारैली में पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुखमंत्री भगवत मान भी शामिल होंगे।


   समारोह में मुख्य रूप से हमारे प्रदेश प्रभारी संजीव झा, और चारों सहप्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी भी उपस्थित थे, हमारे महासमुंद लोकसभा संतोष चंद्राकर, लोकसभा सचिव संजय यादव, जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चंद्राकर, जिला सचिव खिरोद पटेल, महिला विंग जिला अध्यक्ष नीलम ध्रुव, और आम आदमी पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !