पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़)। मंगलवार देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर ग्राम टेका के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार अनित यादव (22) पिता नंदा यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में साथ में बैठे हर्ष ठाकुर (16) पिता खेमराज ठाकुर और रोहित ठाकुर (18) पिता राजू ठाकुर गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
परिजनों ने बताया कि तीनों युवक ग्राम कौड़िया के निवासी हैं और ग्राम टेका के साप्ताहिक बाज़ार में सब्ज़ी लेने जा रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई, जिससे यह दुखद दुर्घटना हुई।
ग्राम टेका के ग्रामीणों का कहना है कि इसी स्थान पर इससे पहले भी चार सड़क दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक सुरक्षा के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस दुर्घटनाग्रस्त स्थल पर चेतावनी संकेतक और अन्य सुरक्षा उपाय तत्काल लगाए जाएँ, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

