स्वाभिमान न्यूज़ | ब्यूरो रिपोर्ट
रायगढ़ से आँजनेय पाण्डेय के साथ कैफ खान की रिपोर्ट
रायगढ़ (स्वाभिमान न्यूज़)। समाजसेवी एवं नेत्रदानी स्व. सेठ दीनदयाल रतेरिया की स्मृति में तथा उनकी प्रेरणा से आगामी 9 दिसंबर, मंगलवार को रायगढ़ के ढिमरापुर स्थित आशीर्वाद पुरम कॉलोनी के बगल, मेन रोड बड़े रामपुर नगरवन गार्डन गेट के ठीक सामने दीनदयाल रतेरिया बगीचा में नसों एवं जोड़ों की समस्याओं के लिए विशाल स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक संचालित होगा। इस शिविर की पहल शहर के प्रतिष्ठित एवं मृदुभाषी समाजसेवी नरेंद्र रतेरिया द्वारा की गई है, जिनका उद्देश्य सभी समाज के जनमानस को स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं से राहत दिलाना है।
शिविर में जबलपुर निरोग धाम के सुप्रसिद्ध चिकित्सक प्राचीन वैदिक पद्धति से नसों की विभिन्न जटिल समस्याओं का उपचार करेंगे। यहां नसों का दबना, स्लिप डिस्क, साइटिका, रीढ़ की हड्डी का तिरछापन, गठिया, आर्थराइटिस, लिंगामेंट इंजरी, ऑस्टियोपोरोसिस, कमर-पीठ दर्द, घुटने का दर्द, जबड़ों का न खुल पाना, हर्पिस के बाद होने वाला नसों का दर्द, पैरों का भारीपन-झुनझुनी तथा स्तनों व शरीर के अन्य हिस्सों में गांठ जैसी समस्याओं की जांच एवं उपचार किया जाएगा। साथ ही बच्चों में मानसिक एवं शारीरिक कमजोरी, एड़ी उठाकर चलना, हाथ-पैर का तिरछापन, कम सुनाई या दिखाई देना, विलंबित शारीरिक विकास तथा सेरेब्रल पाल्सी जैसे मामलों का भी विशेषज्ञ निदान उपलब्ध कराया जाएगा।
नरेंद्र रतेरिया ने बताया कि यह शिविर जनसेवा की भावना से आयोजित किया जा रहा है तथा इसका उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक उचित उपचार व परामर्श पहुंचाना है। आयोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं पंजीयन के लिए 9425572180 तथा 7869405187 पर संपर्क किया जा सकता है।

