अवैध लकड़ी परिवहन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, तेज रफ्तार पिकअप जब्त, चालक फरार

बसना (स्वाभिमान न्यूज़)। महासमुंद जिले के बसना वन परिक्षेत्र में अवैध रूप से इमारती लकड़ी के परिवहन पर वन विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। यह कार्रवाई 14 जून को किया गया जब वन विभाग की टीम को संदेहास्पद स्थिति में तेज रफ्तार से भागते एक पिकअप वाहन की जानकारी मिली। तत्पश्चात वन विभाग की टीम ने बिना समय गंवाए उक्त वाहन का पीछा कर उसे कुदारीबाहरा के पास लोहरसिंह-गढ़फुलझर मार्ग पर ओवरटेक कर रोक लिया।




मिली जानकारी अनुसार पिकअप चालक, वाहन को तेज रफ्तार से भगाकर मौके से फरार हो गया। हालांकि, वन विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 26 नग कीमती इमारती लकड़ी पाई गई, जिसकी कुल माप 1.330 घनमीटर बताई जा रही है।


प्रेस नोट जारी कर वन परिक्षेत्र अधिकारी सुखराम निराला ने बताया कि यह अभियान वन मंडलाधिकारी वेंकटेश एम.जी. के निर्देशन और उपवन मंडलाधिकारी सरायपाली अनिल कुमार भास्करन के मार्गदर्शन में किया गया। जब्त की गई लकड़ियों के संबंध में छत्तीसगढ़ वन अधिनियम के तहत रातसात कि कार्रवाई की जा रही है। वाहन मालिक , चालक एवं वनोपज मालिक की पहचान के लिए गहन पतासाजी की जा रही है।


कार्रवाई में जुटी रही ये टीम

इस सफलता के पीछे वन परिक्षेत्र अधिकारी सुखराम निराला के नेतृत्व में सहायक परिक्षेत्र अधिकारी बैजनाथ बारीक, देवानंद सोनी, टिकेश्वर साव, कुंदनलाल पटेल तथा वन सुरक्षा श्रमिकों की अहम भूमिका रही। विभाग की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बार फिर यह साबित हो गया कि अवैध वनोपज तस्करी को लेकर वन विभाग पूरी तरह सजग है और ऐसे कार्यों पर कठोर नियंत्रण के लिए प्रतिबद्ध है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !