शासकीय प्राथमिक शाला हरदी में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बच्चों को दी गई दवा

📍 पिथौरा | हरदी

शासकीय प्राथमिक शाला हरदी में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को फाइलेरिया से सुरक्षित रखने के लिए दवा खिलाई गई। इस अवसर पर प्रधान पाठक नितेश कुमार साहू, सहायक शिक्षक पालेश्वर सिंह ठाकुर, श्रीमती रेखा केवर्थ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मंसीर ध्रुव, मितानिन श्रीमती जमुना ध्रुव की उपस्थिति में दवा का सेवन कराया गया।




कार्यक्रम के दौरान स्कूल स्टाफ और आंगनबाड़ी स्टाफ ने भी दवा का सेवन किया। शासन के निर्देशानुसार 27 फरवरी 2025 से 13 मार्च 2025 तक सामूहिक दवा सेवन कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाएगा।


कार्यक्रम की रूपरेखा

✔️ 27 फरवरी से 2 मार्च – आंगनबाड़ी, स्कूल, कॉलेज एवं विभिन्न संस्थानों में बूथ लगाकर दवा सेवन कराया जाएगा।

✔️ 3 मार्च से 10 मार्च – मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर दवा खिलाएंगे।

✔️ 11 मार्च से 13 मार्च – छूटे हुए व्यक्तियों को मॉप-अप राउंड के तहत दवा दी जाएगी।


महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

✅ एमडीए कार्यक्रम के तहत डी.ई.सी., एलबेंडाजॉल एवं आईवरमेक्टिन की दवाइयां उम्र के अनुसार दी जाएंगी।

✅ दवा खाली पेट नहीं खानी है, बल्कि भोजन के बाद ही इसका सेवन करना है।


इस कार्यक्रम को सफल बनाने में देवकुंवर ध्रुव, अनुसुइया ध्रुव, चेतना डोंगरे, यश निषाद, ज्योति कुर्रे, राधिका मानिकपुरी, लोचन चक्रधारी, कुसुम निषाद, रेशमी निषाद सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !