सांसद रूपकुमारी बनी रायपुर संभाग प्रभारी

सांसद रूपकुमारी बनी रायपुर संभाग प्रभारी 

निकाय चुनाव, भाजपा ने प्रत्याशी चयन के लिए बनाई संभागीय समिति 


संतोष पाण्डेय दुर्ग, कौशिक बिलासपुर, उसेंडी बस्तर और सरगुजा गोमती साय प्रभारी


रायपुर। (10 जनवरी 2025) भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव के प्रत्याशी चयन के लिए संभागीय समिति का गठन किया है। बस्तर के संभागीय समिति के संयोजक की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री विक्रम उसेंडी, रायपुर में सांसद रूपकुमारी चौधरी, दुर्ग में सतोष पाण्डेय, और बिलासपुर संभाग के संयोजक का दायित्व पूर्व स्पीकर धरमलाल कौशिक को सौंपा गया है।

संभागीय चयन समिति नगर पंचायतों के अध्यक्ष, और नगर निगमों व नगर पालिकाओं के पार्षद प्रत्याशी का चयन करेगी। रायपुर की संभागीय समिति में संयोजक रूपकुमारी चौधरी के अलावा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा, संजय श्रीवास्तव, रामू रोहरा, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, सुनील सोनी, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, पुरन्दर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, खुशवंत गुरू, रोहित साहू, इंद्रकुमार साहू, योगेश्वर राजू सिन्हा, और सम्पत अग्रवाल सदस्य हैं।


दुर्ग संभाग में संयोजक संतोष पाण्डेय के अलावा विजय बघेल, मधुसूदन यादव, रामजी भारती, भरतलाल वर्मा, अवधेश चंदेल, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, भावना वोहरा, ललित चंद्राकर, गजेन्द्र यादव, रिकेश सेन, ईश्वर साहू, दीपेश साहू और अभिषेक सिंह सदस्य हैं।

बिलासपुर संभाग धरमलाल कौशिक संयोजक के अलावा देवेन्द्र प्रताप सिंह, राधेश्याम राठिया, कमलेश जांगड़े, पुन्नूलाल मोहले, अमर अग्रवाल, निरंजन सिन्हा, विकासरंजन महतो, नारायण चंदेल, धरमजीत सिंह, प्रेमचंद पटेल, सुशांत शुक्ला, प्रणव कुमार मरपच्ची सदस्य हैं।

सरगुजा संभाग में गोमती साय, चिंतामणी महराज, रेणुका सिंह, रामप्रताप सिंह, कमलभान सिंह, प्रबल प्रताप सिंह, परमेश्वरी राजवाड़े, कृष्णकुमार राय, भीमसेन अग्रवाल, भैयालाल राजवाड़े रायमुनि भगत, उद्देश्वरी पैकरा, प्रबोध मिंज, भुलन सिंह मरावी, शकुन्तला सिंह पोर्ते, राजेश अग्रवाल और रामकुमार टोप्पो सदस्य हैं।

बस्तर संभाग में विक्रम उसेंडी, लता उसेंडी, महेश कश्यप, भोजराज नाग, दिनेश कश्यप, शुभउ कश्यप, महेश गागड़ा, श्रीनिवास मद्दी, विनायक गोयल, चैतराम अटामी, नीलकंठ टेकाम, और आसाराम नेताम सदस्य हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !