पिथौरा: भाजपा द्वारा वीर बाल दिवस का आयोजन, साहिबजादों की शहादत को किया नमन

पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़)। स्थानीय रेस्ट हाऊस में भाजपा संगठन ने वीर बाल दिवस गुरुवार को मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकर अग्रवाल और प्रेमशंकर उपस्थित थे, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में पिथौरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष रजिंदर खनूजा मंचस्थ थे।




शंकर अग्रवाल ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए साहिबजादों के बलिदान को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बताया कि छोटे साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने मुगलों के सामने झुकने के बजाय धर्म की रक्षा के लिए शहादत दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित करने के फैसले को सराहा और कहा कि इस दिन को मनाने का उद्देश्य साहिबजादों की वीरगाथा हर घर तक पहुंचाना है ताकि लोग धर्म के प्रति जागरूक हो सकें।




पिथौरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष रजिंदर खनूजा ने गुरु गोबिंद सिंह जी और उनके परिवार द्वारा सनातन धर्म की रक्षा के लिए दिए गए बलिदानों का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि मुगलों ने क्रूरता की हर सीमा पार कर बच्चों को भी नहीं बख्शा, लेकिन साहिबजादों ने धर्मांतरण के प्रलोभनों को नकारते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने धर्मांतरण की वर्तमान चुनौतियों पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी को सनातन धर्म की रक्षा के लिए जागरूक और तत्पर रहने का आह्वान किया।


कार्यक्रम को भाजपा नेता हरजिंदर सिंह सलूजा और मनमीत छाबड़ा ने भी संबोधित किया। उन्होंने धर्म और समाज की एकता पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन आलोक त्रिपाठी ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन राजेश गोयल ने किया।


इस अवसर पर भाजपा नेता विक्की सलूजा, आशीष शर्मा, प्रीतराम सूर्ये, एस.डी. डड़सेना, रविंदर अजमानी, किरण अग्रवाल, सीताराम सिन्हा, रामप्रसाद बारीक, सुरित राम कैवर्त, रवि डड़सेना, कृष्णचंद्र प्रधान, सुधीर प्रधान, जुगल किशोर प्रधान, नंद किशोर बारीक, शिवचरण नायक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने सभी को साहिबजादों के बलिदान और धर्म के प्रति उनकी निष्ठा को याद करने का संकल्प दिलाया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !