ट्रैक्टर और पिकअप की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत

पिथौरा। सांकरा थानाक्षेत्र के ग्राम बड़े टेमरी-झगरेनडीह रोड पर एक भीषण सड़क हादसे में पिकअप सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा 15 नवंबर की रात करीब 11:30 बजे हुआ, जब विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने पिकअप वाहन को साइड से जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में पिकअप में सवार छाता महुआ निवासी जनक सिदार (32) की मौके पर ही मौत हो गई।




बिना नंबर प्लेट और बीमा के चल रहा था ट्रैक्टर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे में शामिल ट्रैक्टर ग्राम बिजेपुर का बताया जा रहा है। वहीं ट्रैक्टर चालक का नाम देवराज प्रधान बताया जा रहा है। जबकि उक्त ट्रैक्टर मनोज बरिहा का होना बताया जा रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि ट्रैक्टर न केवल बिना नंबर प्लेट के चल रहा था, बल्कि उसका बीमा भी नहीं था। यह लापरवाही जानलेवा साबित हुई और एक निर्दोष युवक की जान चली गई।




पुलिस ने दर्ज किया मामला

सांकरा पुलिस ने घटना के बाद कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 125 (a) और 106 (1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, ट्रैक्टर के मालिक को अब तक अज्ञात बताया गया है। पुलिस अब प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय जानकारी के आधार पर आरोपी का पता लगाने में जुटी है।


परिवार में पसरा मातम

इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में गहरा शोक है। जनक सिदार अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। इस घटना ने न केवल उनके परिवार को, बल्कि पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है।


सड़क पर बेखौफ दौड़ रहे बिना नंबर के वाहन

यह घटना एक बार फिर से सड़क पर बिना नंबर और बिना बीमा के चल रहे वाहनों की अनदेखी को उजागर करती है। प्रशासन और ट्रैफिक विभाग की लापरवाही के कारण ऐसी दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से ऐसे वाहनों पर तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !