पुलिस की नाकामी, भटगाँव थाना क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध

रिपोर्ट - राजूकीर्ति चौहान, सारंगढ़

बिलाईगढ़ (स्वाभिमान न्यूज़)। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के अंतर्गत भटगांव थाना क्षेत्र में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं । अब वक्त आ गया है कि यहां दमदार थाना प्रभारी को प्रभार दिया जाए जो क्षेत्र में अपराधियों के हौसले को तोड़कर अपराधों पर लगाम लगा सके। वैसे तो भटगांव शहर समेत आसपास के क्षेत्र को शांत वातावरण से जाना जाता है लेकिन कुछ दिनों में लगातार क्षेत्र में अपराधिक घटना सामने आ रहे हैं ।




ताजा मामला बंदारी का है जहां एक प्रधान पाठक के घर में लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात चोरी हो गए लेकिन अब तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा । बीते दिन सलौनीकला के साबरिया डेरा में अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने की फैक्ट्री पर आबकारी विभाग ने कार्यवाही की लेकिन ऐसा नहीं है कि इस फैक्ट्री की जानकारी पुलिस को नहीं थी पर क्यों करवाई नहीं हो रही थी यह सबसे बड़ा सवाल है ?


इस माह में 34 (2) की नहीं हुई एक भी कार्यवाही

भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर भटगांव समेत, गिरसा नाला के इस पार के मेन रोड के कई दुकानों में, जमगहन, बंदरी, गिरवानी, जोरा समेत अन्य कई स्थानों में खुले आम अवैध शराब की बिक्री लगातार जारी है इसके बाद भी 34 (2) की कार्रवाई देखने को नहीं मिल रही है इस लिए क्षेत्र यह चर्चा का विषय बना हुआ है की पुलिस के द्वारा शराब कोचियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है लेकिन क्या यह सच है ?


कई थाना और चौकी प्रभारी बदले गए लेकिन भटगांव में नहीं हुआ स्थानातरण

बीते दिन सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले के छह थाना और चौकी प्रभारी का स्थानांतरण का आदेश जारी किया गया। जिसमें उप निरीक्षक शिवकुमार धारी को बिलाईगढ़ से सरिया का प्रभार दिया गया था इसी प्रकार उप निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव को सरिया से बिलाईगढ़, सहायक उप निरीक्षक भागवती प्रसाद कुर्रे को कनकबीरा से सरसीवा, सहायक उप निरीक्षक टीकाराम खटकर को सरसीवा से कनकबीरा, सहायक उप निरीक्षक संजय नायक को बेलादुला से सारंगढ़, सहायक उप निरीक्षक पुरेन्द्र मल्होत्रा को रक्षित केंद्र सारंगढ़ बिलाईगढ़ से बेलादुला स्थानांतरित किया गया था लेकिन भटगांव थाना प्रभारी के खिलाफ भी कई शिकायत थी पर उनको वहां से नहीं हटाया गया इस पर भी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है । 


क्षेत्र के लोगो द्वारा सिंघम जैसे थाना प्रभारी की मांग

क्षेत्र के कई जान प्रतिनिधियों और वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि अब भटगांव नगर समिति आसपास के बढ़ रहे अपराधों को नियंत्रण मेल ने यहां दमदार थाना प्रभारी की आवश्यकता है सोशल मीडिया के माध्यम से क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए दमदार थाना प्रभारी को भटगांव का प्रभार देने की मांग की है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही स्थानांतरण का आदेश जारी हो सकता है अब देखने वाली बात होगी कि जिले के पुलिस कप्तान के द्वारा यहां किस प्रभार दिया जाता है क्षेत्र की लोगों की मांग है कि ऐसा थाना प्रभारी भेजें जिनकी कार्यवाही की सराहना पूरे जिले में हो जो भटगांव थाना की पेंडेंसी कम कर सके और क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध पर नियंत्रण ला सके ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !