2791 अर्जी पेंडिंग, आय-जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाने में तहसीलदार नहीं ले रहे रुचि

 पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़)। पिथौरा तहसील में आय , जाति , निवास के 2791 प्रकरण लंबित हैं। तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार इन प्रमाण पत्र को जारी करने में कोई रुचि नहीं ले रहे हैं। इधर स्कूलों, कॉलेज में छात्रवृत्ति व शासकीय सेवा में आवेदन करने के लिए ये प्रमाण पत्र जरूरी है। कलेक्टर द्वारा लंबित राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण के निर्देश टीएल बैठकों में दिया जाता रहा है।

 

  

हाल ही में कलेक्टर द्वारा आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र हेतु नोटरी के अनिवार्यता को खत्म करने का आदेश जारी हुआ था। किंतु अब तक पिथौरा तहसील में नोटरी को जरूरी दस्तावेज बताकर पालकों से मंगवाया जा रहा है। 


   

पिथौरा तहसील में लंबित प्रकरणों का आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि यहां की तहसील प्रशासन का कोई रुचि इस ओर नहीं है। पिथौरा तहसील में आय प्रमाण पत्र के 332, मूल निवास प्रमाण पत्र के 532, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र 1072, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र का 855 प्रमाण पत्र लंबित है। 


    इधर लोक सेवा केंद्र एवं चॉइस सेंटरों में लगातार ऑनलाइन पंजीयन हो रहे हैं। लेकिन प्रमाण पत्र बनाने में तहसीलदार का कोई रुचि इस ओर नहीं दिख रहा है। इधर विद्यार्थी के अभिभाव एवं आवेदकों का कहना है कि वे तहसील कार्यालय का चक्कर महीनों से काट रहे हैं । प्रमाण पत्र नहीं बनने से मायूस होकर वापस लौट रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कोई रुचि नहीं ले रहे हैं। जिसका खामियाजा पक्षकारों को भुगतना पड़ रहा है। इस सम्बंध में जब हमारे संवाददाता ने तहसीलदार नितिन ठाकुर से दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किये।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !