महासमुंद विधानसभा में कांग्रेस से कई उम्मीदवार , किसके नाम पर लगेगी मुहर

महासमुंद (स्वाभिमान न्यूज़)। महासमुंद विधानसभा से कांग्रेस पद के प्रत्याशी हेतु करीब दर्जनों लोगों ने आवेदन जमा किये हैं. प्रत्याशी पद हेतु कई नेता तैयारी में जुटे हैं, गाँव-गाँव जनसंपर्क भी कर रहे हैं. इसमें वर्त्तमान विधायक विनोद सेवन लाल चंद्राकर भी शामिल है. लेकिन क्या विनोद सेवालाल चंद्राकर कांग्रेस से दुबारा विधायक पद के प्रत्याशी हो सकते हैं ?  इतिहास की बात करें तो छत्तीसगढ़ बनने के बाद कोई भी महासमुंद से लगातार दो बार चुनकर नहीं आया है. जिसके चलते माना जा रहा है कि कांग्रेस से किसी नए चेहरे को पार्टी मौका दे सकती है.



ऐसे में महासमुंद विधानसभा से सबसे चर्चित नाम डॉ रश्मि चंद्राकर जी है जो वर्त्तमान में महासमुंद कांग्रेस जिला अध्यक्ष है है, जो की पूर्व में महासमुंद जनपद अध्यक्ष रही है गाँव-गाँव जाकर इनकी आशीर्वाद यात्रा, लोगों से संपर्क इस समय वर्त्तमान विधायक से भी कहीं अधिक दिखाई दे रहा है. महासमुंद कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर के लिए सकारात्मंक बात यह हो जाती है कि महिला होने के साथ कांग्रेस के कई स्थानीय नेता इनके साथ दिखाई दे रहे हैं.  


वहीँ डॉ रश्मि चंद्राकर, जनसेवा का संकल्प लेते हुए लगातार जनसंपर्क कर सक्रीय नजर आ रही है, डॉ रश्मि चंद्राकर  पूर्व से भी समाज सेविका के रूप में जानी जाती रही है.  वर्तमान में इनकी तैयारी देखकर ऐसा लग रहा है मानो महासमुंद विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी में रूप में इनका नाम तय हो चूका है. हलाकि पार्टी ने अभी किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की है. प्रत्याशी के नाम हेतु अभी इंतज़ार करना पड़ेगा.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !