ख़बर का असर... शुरू हुआ डिजिटल एक्सरे मशीन, सोनोग्राफी का भी मिलेगा लाभ

पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़)। स्वाभिमान न्यूज़ की खबर का हुआ असर ...


स्वाभिमान न्यूज़ में 17 सितम्बर को "बीमार अस्पताल ... कब होगा ईलाज,  रेडियोग्राफर के बिना धूल फांक रही डिजिटल एक्स - रे मशीन" शीर्षक से प्रमुखता के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा के अव्यवस्थाओं को लेकर खबर प्रकाशित किया था।

       हाईलाइट

  • ख़बर प्रकाशन के बाद शुरू हुआ डिजिटल एक्स  - रे मशीन
  • सोनोग्राफी मशीन भी हुआ शुरू
  • वैकल्पिक तौर पर टेक्नीशियन की नियुक्ति

 यहां 3 वर्षों से रेडियोग्राफर एवं एक्सरे  टेक्नीशियन का नियुक्ति नही होने से एक्सरे मशीन बंद था। लोगों को मोटी रकम देकर निजी एक्सरे सेंटरों का सहारा लेना पड़ता था। इस खबर के प्रकाशन के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और तत्काल डिजिटल एक्सरे को चालू किया गया है।

 


पूरा मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा का है। जो अपने अव्यवस्थाओं को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहता है। 50 बिस्तर के मातृ शिशु अस्पताल में लगाए गए लाखों का डिजिटल एक्सरे मशीन वर्षों से धूल फांक रहा था। लेकिन स्वाभिमान न्यूज़ में खबर प्रकाशन के होने के बाद तत्काल स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और वैकल्पिक तौर पर टेक्नीशियन रखकर फिलहाल डिजिटल एक्सरे मशीन को चालू किया गया है।जिससे क्षेत्र के लोगों को अब एक्स-रे कराने निजी सेंटरों का सहारा लेना नहीं पड़ेगा। खबर प्रकाशित होने के बाद अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में अस्पताल प्रबंधन लगा हुआ है। और आनन - फानन में डिजिटल एक्सरे मशीन की शुरुआत की गई है जिसमें जीवनदीप समिति से एक्स-रे टेक्नीशियन की नियुक्ति वैकल्पिक तौर पर की गई है।


अल्ट्रासाउंड मशीन भी हुई शुरू

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा के बीएमओ डॉक्टर तारा अग्रवाल से दूरभाष के माध्यम से चर्चा के दौरान बताया कि डिजिटल एक्सरे मशीन के अलावा अल्ट्रासाउंड (सोनोग्राफी) की मशीन को भी शुरू कर दी गई है। और भी अन्य अव्यवस्थाओं को भी दुरुस्त कर दी जाएगी । बहरहाल यह देखना होगा कि यह बीमार अस्पताल कब स्वास्थ्य होकर बीमारों का इलाज करेगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !