महासमुंद (स्वाभिमान न्यूज़)। पेयजल संकट के निराकरण को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महासमुंद के कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर जल संकट से ग्रसित गांवों में पानी उपलब्ध कराने की मांग किया गया। ताकि पेयजल हेतु ग्रामीणों के समक्ष संकट ना रहे.
आप के महासमुंद जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चंद्रकार ने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. इससे आम लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. लोगों को पानी के लिये काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
आम आदमी पार्टी के जिला सचिव खिरोद पटेल ने कहा की महासमुंद जिले के विधानसभा बसना के बहुत से गांवो में पानी का टंकी तो निर्माण हो गया है, सभी घरों में भी पाईप लाईन लगाई जा चुकी है. लेकिन पानी का विवस्ता नही हुआ है. इसी तरह महासमुंद जिला के ग्राम - घोडारी, जामपाली, तुरेंगा, पिथौरा ब्लॉक के डोंगरीपाली, कैलाशपुर, सरायपाली के ब्लाक क्लेंडा, (छिब्बर्रा) में नलजल में पेयजल उपलब्ध कराने की मांग किया गया है.
आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष संतोष चंद्रकार जी ने बताया कि बागबाहरा ब्लाक के कोल्दा में पानी टंकी का निर्माण हुए पूरे एक साल हो गए, लेकिन पानी सफ्लाई के लिए बोर का अता - पता नही है. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपकर जिले में बढ़ती पानी की समस्या को देखते हुए शासन का ध्यान आकर्षित कराने जल्द समस्याओं को दूर करने की मांग की है. और आप के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी किया है.
इस बीच मे आम आदमी पार्टी छतीसगढ़ के संयुक्त सचिव, अभिषेक जैन, लोकसभा अध्यक्ष, संतोष चंद्रकार, लोकसभा सचिव, संजय यादव, जिला अध्यक्ष, भूपेंद्र चंद्राकर जी, जिला सचिव, खिरोद पटेल, सकील खान, कादीर चौहान, राकेश झाबक, पुनाराम निषाद, मुनूदाऊ सागर, मधुराम, रामदयाल, जय प्रकाश मिरी, जय प्रकाश मिश्रा, टिकम राणा, एंव अन्य आम आदमी पार्टी के सदस्यता मुख्य रूप से उपस्थित थे.