![]() |
फ़ोटो - हैप्पी बाबा |
ललित मुकर्जी, 9111194424
महासमुंद (स्वाभिमान न्यूज़)। इन दिनों पर्ची लिखकर बाबाओ द्वारा भूत, भविष्य और वर्तमान बताने का दौर जारी है। भक्तों की अर्जी लगते ही पर्चा से भविष्य बताने वाले मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम सरकार उर्फ पंडित धीरेंद्र शास्त्री को कौन नहीं जानता, ठीक वैसे ही छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के झलप (छिलपावन) के हैप्पी बाबा भी भक्तों की अर्जी लगते ही पर्चा लिखकर तुरंत भूत, भविष्य और वर्तमान के साथ-साथ समस्याओं का समाधान भी बता देते हैं। अगर कोई अजनबी आपके परिवार की पूरी हिस्ट्री बता दे तब आप, क्या यकीन करेंगे? आपका जवाब होगा नहीं, लेकिन हैप्पी बाबा के दरबार में अर्जी लगते ही पूरे परिवार की हिस्ट्री पर्ची पर लिखकर भूत, भविष्य और वर्तमान बता दिया जाता है। है ना चौंकाने वाली बात!
हाइलाइट्स
- हैप्पी बाबा के दिव्य दरबार में अन्य प्रदेश से भी अर्जी लगाने पहुंच रहे लोग
- पर्चा लिखकर बताते हैं भूत, भविष्य और वर्तमान
- हैप्पी बाबा के ऊपर मां काली का है आशीर्वाद
- रोज लगता है चमत्कारी दिव्य दरबार
इन दिनों चारों दिशाओं में चमत्कार का शोर सुनाई दे रहा है। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के झलप, छिलपावन के रहने वाले हैप्पी बाबा की दरबार में छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा सहित दूर-दूर से लोगों की भीड़ अर्जी लगाने पहुंच रही है।
जान लेते हैं मन की बात
विगत दिनों रविवार को हैप्पी बाबा का दिव्य दरबार ग्राम चंदौली (झलप) में हो रहे श्रीमद भागवत कथा के पंडाल में लगी थी। इस दौरान लोगों की भीड़ समस्याओं को लेकर उमड़ पड़ी। हैप्पी बाबा बिन बताए सभी की मन की बात जान लेते हैं, और उसे एक कागज पर लिख कर देते हैं।
बच्चे गुम होने की अर्जी पर बाबा ने बताया बच्चा कहा है
विगत दिनों बच्चे के गुम हो जाने की अर्जी लेकर ग्राम छिन्दौली के ही युवक प्रीतम यादव ने हैप्पी बाबा के समक्ष अर्जी लगाई, बाबा ने तत्काल पर्चा लिखकर बच्चे की जानकारी उनके परिवार वालों को दी, बाबा के पर्चे में लिखा हुआ था की वह बच्चा गांव के ही तालाब के पास है व आधी पानी में डूब चुका है, बाबा के बताते ही परिवार वाले दौड़कर उस तालाब में पहुंचे तो बच्चा वही तलाब में आधी पानी में डूबा हुआ था। यह वारदात किसी चमत्कार से कम नहीं था। तब से बाबा के पास भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।
देखिये वीडियो
माँ काली का है आशीर्वाद
हैप्पी बाबा तंत्र साधना करते हैं और उन्हें मां काली का सिद्धि प्राप्त है। हैप्पी बाबा का दिव्य दरबार ग्राम छिलपावन में प्रतिदिन लगता है। जहां अर्जी लगाने पहुंचे भक्तों को पर्चा लिखकर समस्या सहित समाधान भी बताया जाता है। दवाई के रूप में सिर्फ हवन से प्राप्त भभूति ही दिया जाता है और इस भभूति से लोगों की सारी बीमारियां दूर हो जाती है। दावा है कि इस दिव्य दरबार में पहुंचते ही लकवा (paralysis), क्षय रोग (टीवी), बांझपन, जोड़ो का दर्द जैसे घातक बीमारियों से लोगों को तत्काल छुटकारा मिलता है। इसके अलावा भी सभी समस्याओं का समाधान केवल भभूति से ही ठीक की जाती है।