छ.ग. किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बने - राजेश

 



युवा नेता राजेश मुकर्जी को मिली बड़ी जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बनाए गए


महासमुंद (स्वाभिमान न्यूज़)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मान. मल्लिकार्जुन खड़गे जी अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मान. श्री सुखपाल खैरा जी के सहमति एवं  प्रभारी महासचिव मान. कुमारी शैलजा जी मान. मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी, छत्तीसगढ़ शासन,मान श्री मोहन मरकाम जी प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी, मान.श्री अमरजीत चावला जी, प्रभारी महामंत्री संगठन मान.श्री रामबिलास साहू जी छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं मान. सुमित्रा धृतहलरे प्रभारी महामंत्री मोर्चा प्रकोष्ठ के अनुसंशा पर पार्टी के युवा नेता राजेश मुकर्जी को छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस में प्रदेश महामंत्री (कार्यालय प्रभारी ) की बड़ी जिम्मेदारी पार्टी के युवा नेता को दी गई है। पूर्व में राजेश मुकर्जी बहुत से पद में रह चुके है इस पद पर नियुक्ति होने से उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है बधाइयाँ देने के लिए तांता लगा हुआ है। 


       हाइलाइट्स

  • दशको से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं राजेश
  • यूथ कांग्रेस के बड़े पद की निभा चुके हैं जिम्मेदारी
  • अब किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री का जिम्मा


    बधाई देने वाले में जिला महामंत्री विजय साव,पार्षद अमन चन्द्राकर,रवि सिंह ठाकुर, अंकित पिपरे,हिमांशु सागर,प्रवीण सिंग,रवि निर्मलकर,रोहन यादव,रूपेश यादव,राजू दीवान,भागवत वर्मा,टिंकू चंद्राकर,शंकर यादव,पुरन लाल,गोविंद साहू,राजू यादव,मोहित साहू,ललित यादव,राजेश चंद्राकर,हेमलाल पटेल,देव जलक्षत्रीय शामिल हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !