पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़)। संस्कार शिक्षण संस्थान व पत्रकार संगठन पिथौरा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मल्टीटैलेंट कार्यशाला में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में तहसील अधिवक्ता संघ पिथौरा के अध्यक्ष अधिवक्ता नरेश्वर पटेल सैलानी द्वारा कार्यशाला में उपस्थित बेटियों को न्याय कानून, बाल विवाह, चाइल्ड लाइन नंबर 1098, बाल मजदूर प्रतिषेध अधिनियम, बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार कानून, टोनही प्रकरण, साइबर क्राइम, जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा दिए जाने वाले सेवाओं, बाल अधिकार संरक्षण आदि कानूनी जानकारी दी गई। शिविर को संबोधित करते हुए अधिवक्ता सैलानी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून की जानकारी का अभाव बताकर कानून से नहीं बच सकता। संस्कार शिक्षण संस्थान के संचालक पत्रकार गौरव चंद्राकर ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं आभार व्यक्त राजा बाबू उपाध्याय ने किया।
इस दौरान मुख्य रूप से पत्रकार संतोष गुप्ता, कीर्ति पांडे, डांस कोरियोग्राफर रुपेश नायक, इंदु नायक, लोमेश साहू आदि उपस्थित थे।