PNB ने कस्टमर्स को शुरू किया जुर्माना लगाना. Failed Transaction पर जानिए कितना मुआवज़ा और जुर्माना शुल्क

 अगर आप ही पंजाब नेशनल बैंक में खाता रखते हैं और आपका लेन-देन एटीएम के जरिए होता है तो आपके लिए या खबर जरूरी है. पंजाब नेशनल बैंक ने अपने एटीएम से जुड़े लेनदेन पर नया शुल्क रिवाइज किया है.




इन सरकारी स्कीम से PAN Aadhar जोड़ना हुआ अनिवार्य, तय समय में नहीं जोड़ा तो Account होगा फ्रीज

कार्ड में नहीं है बैलेंस और किया पेमेंट कब कोशिश तो लगेगा जुर्माना.

न्यूज़ डेस्क : अगर आपके खाते में बैलेंस नहीं है और आप अपने एटीएम कार्ड से किसी भी जगह जैसे फ्लिपकार्ट या अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट पर पेमेंट करने की कोशिश करते हैं तब वैसी स्थिति में बैंक आपके ऊपर पेनल्टी लगाने की योजना बना रहा है.


एटीएम से पैसे निकालने पर इस वक्त लगेगा पेनाल्टी.

अगर आपके खाते में बैलेंस नहीं है और आप एटीएम से पैसे निकालते हैं या उसकी कोशिश करते हैं तो आपको इसके लिए जुर्माने के तौर पर ₹110 और जीएसटी चुकाना होगा.


आपको भी मिलेगा ₹100 प्रतिदिन के हिसाब से मुआवजा.

अगर किसी स्थिति में आप का ट्रांजैक्शन असफल हो गया है और 30 दिनों के भीतर बैंक आपके पैसे नहीं लौट आता है तो ऐसी स्थिति में प्रतिदिन बैंक की ओर से ₹100 का मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा.

किसी भी प्रकार का असफल ट्रांजैक्शन का शिकायत अगर उपभोक्ता दर्ज कराता है तो अब 7 दिनों के भीतर इसका निपटारा करना अनिवार्य कर दिया गया है.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !