पार्टी के वरिष्ठजनों के चरण धो कर मनाया गया भाजपा स्थापना दिवस

 


पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़)। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपकुमारी चौधरी के निर्देशानुसार पिथौरा में भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस गुरुवार को वार्ड क्रमांक 1 बूथ क्रमांक 17 में मनाया गया। रावणभाटा स्थित किशोर पटेल बूथ सचिव के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए सभी ने राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए सहयोग जारी रखने का संकल्प दोहराया।


      इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नागरिक खेदूराम डड़सेना, सम्मे लाल प्रजापति, रैदास गोयल, धरम सिंग पटेल, छेडू राम चौहान, किशन निर्मलकर का चरण धो कर श्रीफल एवं भगवा गमछा भेंट कर सम्मान किया गया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल, अजजा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मन्नूलाल ठाकुर, मंडल कोषाध्यक्ष मनमीत छाबड़ा रिक्की, किशोर पटेल, पूर्व पार्षद ललती डड़सेना, श्रीमती बिंदिया प्रजापति, सतीश ध्रुव, देवकुमार प्रजापति, गौकरण प्रजापति, रामनारायण ध्रुव, विष्णु कुमार साहू, साखाराम धीवर, दुर्गेश धीवर, सुकालू राम धीवर, उत्तम धीवर, कोमल निषाद आदि शामिल थे सभी ने देश में व्यापक जनहित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए जा रहे प्रयासों को पूर्ण सहयोग देकर समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभांवित किया जाएगा। भाजपा की नीतियों का जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग जारी रखने की वचनबद्धता भी पार्टी के सदस्यों की ओर से दोहराई गई है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !