अर्नव नामदेव: नवोदय परीक्षा में सफलता के साथ ज्ञान और आध्यात्म का संगम

पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़) । नगर के लिए यह गौरव का क्षण है  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित नवोदय विद्यालय समिति की प्रवेश परीक्षा के परिणामों में नगर के होनहार छात्र अर्नव नामदेव ने 9वीं कक्षा के लिए चयनित होकर अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रमाण दिया है। उनके माता-पिता, प्रदेश कांग्रेस कमेटी पीसीसी डेलीगेट दिनेश नामदेव और शिक्षिका व कवयित्री गुरप्रीत कौर, इस उपलब्धि से अत्यंत हर्षित हैं।



"गुरु वही जो ज्ञान दे, शिष्य वही जो सीख,

संघर्षों में जो अडिग रहे, सफलता उसका लीख।"

अर्नव अपनी इस सफलता का श्रेय ईश्वर, माता-पिता और प्रशिक्षक सतपाल सिंह गिल को देते हैं, जो क्षेत्र में गणितीय शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक प्रतिष्ठित नाम बनते जा रहे हैं। अर्नव ने सिंघ कोचिंग सेंटर में अध्ययन कर मात्र एक वर्ष से भी कम समय में यह सफलता अर्जित की, जो उनकी तीव्र बौद्धिक क्षमता और दृढ़ निश्चय का परिचायक है।


ज्ञान, विज्ञान और आध्यात्म का संगम

नवोदय की प्रवेश परीक्षा में गणितीय कौशल, मानसिक योग्यता और भाषा ज्ञान का आकलन किया जाता है, लेकिन यह सिर्फ एक परीक्षा नहीं, बल्कि विद्यार्थी के समग्र बौद्धिक विकास की कसौटी होती है। अर्नव, जो बचपन से ही विज्ञान, गणित, साहित्य और कला में रुचि रखते हैं, भविष्य में वैज्ञानिक बनकर राष्ट्र सेवा करना चाहते हैं। परंतु, उनके विचारों की परिपक्वता इस बात में झलकती है कि वे पहले एक अच्छे नागरिक और अच्छे इंसान बनने का लक्ष्य रखते हैं।


विद्यार्थी केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं होते, बल्कि उनके व्यक्तित्व का विकास विविध रुचियों से होता है। अर्नव को बैडमिंटन खेलना और साहित्य पढ़ना बेहद पसंद है। यह उनकी चौतरफा सोच और संतुलित व्यक्तित्व को दर्शाता है।


नगर का गर्व, अंचल की प्रेरणा

अर्नव की इस उपलब्धि पर नगरवासियों, परिवारजनों, शिक्षकों और सहपाठियों ने हर्ष व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उनकी यह सफलता केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि नगर के लिए भी प्रेरणास्रोत है।


"जो ज्ञान से प्रकाशित हो, वही असली दीप,

जो अपने कर्म से करे जग को रोशन, वही सच्चा जीव।"


अर्नव की यह उपलब्धि सिद्ध करती है कि यदि समर्पण और सही मार्गदर्शन मिले, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। भविष्य के इस सितारे को ढेरों शुभकामनाएँ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !