ग्राम पंचायत डोंगरीपाली में सरपंच पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

रिपोर्ट - ललित मुखर्जी, 91111 94424

पिथौरा (स्वाभिमान न्यूज़)। छत्तीसगढ़ में जल्द ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब गांवों में संभावित उम्मीदवारों ने चुनावी माहौल बनाना शुरू कर दिया है।



पिथौरा विकासखंड के ग्राम पंचायत डोंगरिपाली इस बार अनारक्षित महिला श्रेणी में आया है। यहां सरपंच पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। भाजपा नेता दुलीकेशन साहू की धर्मपत्नी किरण साहू इस बार चुनावी मैदान में उतर सकती हैं। किरण साहू पूर्व में भी सरपंच रह चुकी हैं और पंचायत के कामकाज का अनुभव रखती हैं। उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों का मजबूत समर्थन प्राप्त है।


उन्हें टक्कर देने के लिए आम आदमी पार्टी के जिला सचिव खिरोद पटेल की धर्मपत्नी अमृता पटेल भी मजबूत दावेदार के रूप में उभर रही हैं। अमृता पटेल शिक्षित और युवाओं में लोकप्रिय हैं। उनकी प्राथमिकता गांव में समग्र विकास और योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।


इस मुकाबले में चंपोलता यादव, जो कांग्रेस समर्थक हैं, भी अपनी दावेदारी पेश कर सकती हैं। उनके पति चंपत यादव वर्षों से गांव के लोगों की समस्याओं को हल करने में सक्रिय रहे हैं। चंपत यादव का सामाजिक जुड़ाव और गांव में उनकी पकड़ चंपोलता यादव की उम्मीदवारी को मजबूत बनाता है।


डोंगरिपाली में इन तीनों प्रमुख उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। भाजपा की ओर से अनुभव के साथ किरण साहू, आम आदमी पार्टी की ओर से बदलाव और विकास के मुद्दे पर अमृता पटेल और कांग्रेस समर्थक चंपोलता यादव अपनी सक्रियता और सामाजिक जुड़ाव के साथ मैदान में हैं। ग्राम पंचायत डोंगरिपाली का यह चुनावी मुकाबला न केवल रोमांचक होगा बल्कि यह गांव के भविष्य और विकास की दिशा तय करने वाला साबित हो सकता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !