मोदी जी नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार बनने जा रही है -- रूपकुमारी चौधरी


महासमुंद लोकसभा भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी का जनसंपर्क दौरा महासमुंद विधानसभा में

महासमुंद (स्वाभिमान न्यूज़)। लोकसभा 2024 के प्रत्याशी श्रीमती रूपकुमारी चौधरी जी का आज महासमुंद विधानसभा के ग्राम कछरडीह, रायतुम,पटेवा, खट्टा, रामखेड़ा और चिरको सघन दौरा हुआ जिसमे विशेष रूप से पुर्व राज्यमंत्री पुनम चंद्राकर, पुर्व विधायक विमल चोपड़ा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष राकेश चंद्राकर, वरिष्ठ नेता मोती साहु, ललिता अग्रवाल, धरम साहु, धरम पटेल,रूपलाल पटेल, धर्मेश शुक्ला, गणेश नायक उपस्थित हुए।

रुपकुमारी चौधरी ने कार्यकताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व की सबसे लोकप्रिय नेता देश की यशस्वी प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने जा रही है। तथा महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से श्रीमती रुप कुमारी चौधरी ही प्रत्याशी नही है बल्कि प्रत्येक कार्यकर्ता भाजपा का प्रत्याशी है। हमारा एक ही प्रत्याशी है वो है भाजपा का कमल निशान। हम सबको को कमल फूल में बटन दबाकर अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को पूर्ण करना है ।

  

इस अवसर पर चंद्रहास चंद्राकर, कमल कौशिक, खेमराज बघेल,मनोहर साहु, सोमनाथ सिन्हा,सुनील पटेल, राहुल चंद्राकर, दिनेश्वर साहु, संपत पटेल, विकास अग्रवाल,मोहन साहु, बिरसिंग निषाद,राकेश साहु,
मनोज यादव, धीरेंद्र गिरी,धरमसिन्हा, छविंद्र पटेल, ताराचंद पटेल, धनेश्वर चंद्राकर, रविशंकर पैकरा प्रेमलाल यादव,  उपस्थित हुए।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !